मतदान के दिन रामनगरी में रहेंगे सीएम योगी, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 12:37 PM (IST)
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 नवंबर यानी मतदान के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे। यहां पर सीएम योगी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। वहीं, रामनगरी में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही सीएम कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां की जा रही है।
सीएम के आगमन की चल रही तैयारियां
बता दें कि कल यानी बुधवार को यूपी की 9 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। 23 नवंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएगे। सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सीएम योगी ने चुनाव प्रचार किया। अब चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। कल मतदान के दिन सीएम योगी रामनगरी में रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं।
सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे। सीएम अयोध्या के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
यह भी पढ़ेँः 13 दिन में 37 जनसभाएं...दो रोड शो; यूपी, झारखंड और महाराष्ट्र में सीएम योगी ने बनाया चुनावी माहौल
उत्तर प्रदेश नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम छह बजे थम गया। इन सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के स्टार प्रचार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सीटों पर जनसभाएं कर चुनावी माहौल तैयार किया है। उपचुनाव की तो गहमागहमी है ही, साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी बनी हुई है। तीनों चुनावों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने 13 दिन तक प्रचार किया है।