CM योगी ने किया बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ कहा- ओमीक्रॉन से घबराना नहीं, लेकिन एहतियात जरूरी

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 11:46 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिविल हॉस्पिटल में बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया। जिसके चलते 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। यूपी में टीकाकरण के लिए 2150 केंद्रों का निर्माण किया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए सरकार सतर्क है और सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में जिस डेल्टा वैरिएंट ने कहर मचाया था, उसकी तुलना में ओमीक्रॉन कमजोर है। हालांकि इसकी संक्रमण की दर काफी तेज बताई जा रही है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से यह टीकाकरण अभियान शुरू हो पाया है। आज 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 1 करोड़ 40 लाख वैक्सीन है। अकेले लखनऊ में 39 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और 2 हजार से ज्यादा वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि ये सच है की ओमीक्रॉन तीव्र वेरिएंट है, लेकिन सेकंड वेव की तुलना में बहुत हल्का वेरिएंट है। सेकंड वेव में हमने महसूस किया था कि लोग बीमार होते थे उन्हें रिकवर होने में 15 से 20 दिन लग जाते थे, इस बार ओमीक्रॉन में ऐसा नहीं है। ओमीक्रॉन से घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static