आज आगरा दौरे पर CM योगी; पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर देंगे सौगात, 100 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2023 - 09:35 AM (IST)

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को आगरा दौरे पर आएंगे। सीएम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर यहां 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सूचना विभाग ने शनिवार को बताया कि इन परियोजनाओं में बटेश्वर में 101 शिव मंदिरों के सौंदर्यीकरण के साथ ही घाटों का सौंदर्यीकरण शामिल है। मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर रविवार को दिन भर तैयारियां अंतिम चरण में चलती रहीं। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को बटेश्वर में हेलीकॉप्टर से ब्रज के हवाई दर्शन सेवा की शुरुआत भी करेंगे। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने शनिवार को बटेश्वर पहुंचकर हेलीपैड पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। ब्रज एयर सफारी में आगरा का ताजमहल व अन्य स्मारकों के अलावा गोवर्धन व मथुरा की हवाई परिक्रमा शामिल होगी तथा नए साल पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए आगरा, मथुरा व नोएडा तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। साल 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी की 25 दिसंबर को 100वीं जयंती है।
आगरा में डेढ़ घंटे रहेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में डेढ़ घंटे रहेंगे। लखनऊ से राजकीय वायुयान से सोमवार दोपहर 11.45 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर से बटेश्वर जाएंगे। अटल संकुल हेलीपोर्ट सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1.10 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उनकी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात होगी। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः देश को स्थिर सरकारों की उपयोगिता बता गए अटल बिहारी वाजपेयी: CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में स्थायित्व कैसे होना चाहिए और स्थिर सरकारें देश के लिए किस प्रकार उपयोगी होती हैं, इसकी शुरुआत भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1998 से की। वही परंपरा आज भी चल रही है।