सीएम योगी ने लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि, कहा- आपका त्यागमय जीवन राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 10:28 AM (IST)
UP News: आज ही के दिन यानी की 17 नवंबर को लाला लाजपत राय का निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। वहीं, सीएम योगी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम योगी ने किया पोस्ट
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''माँ भारती की स्वाधीनता हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज व स्वदेशी के प्रबल पक्षधर 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपका त्यागमय जीवन हम सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।''
माँ भारती की स्वाधीनता हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज व स्वदेशी के प्रबल पक्षधर 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 17, 2024
आपका त्यागमय जीवन हम सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/WBivkAfnil
अंग्रेजों के खिलाफ करते थे विरोध
बता दें कि आज ही के दिन यानी की 17 नवंबर को लाला लाजपत राय का निधन हो गया था। भारत को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में लाजपत राय ने अहम भूमिका निभाई थी। वह अंग्रेजों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन उस दौरान अंग्रेजों द्वारा किए गए लाठी चार्ज में लाला लाजपत राय बुरी तरह से घायल हो गई थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही उनका निधन हो गया था।
राष्ट्रवाद के सशक्त स्वर, अद्वितीय वक्ता, शिवसेना के संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन और विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/lzHkIrPNBK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 17, 2024
बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राष्ट्रवाद के सशक्त स्वर, अद्वितीय वक्ता, शिवसेना के संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!'' ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ और 17 नवंबर 2012 को मुंबई में निधन हो गया। ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की और अपना करियर एक कार्टूनिस्ट के रूप में शुरू किया था।