सीएम योगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, युवाओं को किया प्रेरित

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:16 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर परिवर्तन चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ''भारत माता के महान सपूत और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन साहस, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की मिसाल है। मुख्यमंत्री योगी ने नेताजी के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया।

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'    
सीएम योगी ने कहा, ‘‘नेताजी ने स्वतंत्रता संग्राम को नयी दिशा दी। उन्होंने भारतवासियों के दिलों में देशभक्ति की ऐसी अलख जगाई, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' आज भी हर भारतवासी के लिए प्रेरणास्रोत है।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज हम नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं। भारत माता के इस महान सपूत ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी। नेताजी का नाम हर भारतवासी के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है।'' उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया जो नेताजी के प्रति देश की कृतज्ञता का प्रतीक है।

 


'वह विदेशी हुकूमत के अधीन कार्य करना नहीं चाहते थे'
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नेताजी ने अपने जीवन के सबसे प्रतिष्ठित समय में सिविल सेवा की नौकरी को त्याग दिया, क्योंकि वह विदेशी हुकूमत के अधीन कार्य करना नहीं चाहते थे। यह कदम न केवल उनके देश प्रेम का परिचायक था, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।'' योगी ने युवाओं को राष्ट्र धर्म का महत्व समझाते हुए कहा कि हर नागरिक को जाति, मजहब, भाषा और क्षेत्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि मानना चाहिए। योगी ने कहा कि युवा पखवाड़ा के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक यह पूरा कार्यक्रम युवाओं को नयी प्रेरणा देता है।

'पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं'
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस महाघोष ने भारत के स्वतंत्रता समर को एक नयी ऊर्जा तथा नयी दिशा दी थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!'' बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static