Mirzapur: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर पहुंचे सीएम योगी, मां के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 03:41 PM (IST)

मिर्जापुर(बृज मौर्य): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर (Mirzapur) पहुंचे। जहां पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह (Swatantra Dev Singh) के गांव पहुंचकर उनकी माता (Mother) के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विंध्याचल धाम पहुंचे और मां विंध्यवासिनी (Mother Vindhyavasini) का दर्शन पूजन कर निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए दिव्यांग और बुजुर्गों को मंदिर (Temple) तक लाने वाली गाड़ी इलेक्ट्रॉनिक बुलकार्ट कार को हरी झंडी दिखाई। वहीं उन्होंने निर्माणाधीन कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जमालपुर देवकली इंटर कॉलेज ग्राउंड में उतरा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सबसे पहले जमालपुर देवकली इंटर कॉलेज ग्राउंड में उतरा। इसके बाद सीएम कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव विकासखंड जमालपुर के ओडी कार से पहुंचे। वहां पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां रामा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्र देव सिंह के साथ बैठकर शोक संवेदना व्यक्त कर मिर्जापुर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड के लिए हेलीकॉप्टर से पंहुचे। यहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा विंध्याचल धाम पहुंचे। मां विंध्यवासिनी मंदिर में पहुंचकर उन्होंने विधिवत मां का चरणपुजन किया। दर्शनपूजन के समय गर्भगृह में उपस्थित ब्राह्मणों ने श्रीसुक्त पाठ से पूजन संपन्न कराया। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इसके बाद दिव्यांग और बुजुर्गों को मंदिर तक लाने वाली गाड़ी इलेक्ट्रॉनिक बुलकार्ट कार को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने उन्हें कोरिडोर डिजाइन इत्यादि पर मुख्यमंत्री को जानकारी उपलब्ध कराई।
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ होटल के बंद कमरे में की समीक्षा बैठक
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होटल रत्नाकर के एक बंद कमरे में एडीजीजोन रामकुमार, मंडलायुक्त मुथुकुमार स्वामी बी , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र और वन अधिकारियों के साथ कॉरिडोर को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाप्रशासन को निर्देश दिया कि आगामी बासंतिक नवरात्र में दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था के उत्तम प्रबंध होने चाहिए। पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से सरल व्यवहार हो। मई तक परिक्रमा पथ का कार्य पूर्ण करें। इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, एम एल सी श्यामनारायण सिंह, विधायक महेन्द्र कुमार सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मौजूद रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने बरामद किया वो चाकू जिससे साहिल ने 21 वार कर ली थी साक्षी की जान

Noida News: 9 दिन बाद मासूम को मिली मां की गोद, महिला ने बताया बच्चा चोरी का मकसद....जानकर हर कोई रह गया दंग

शाह बोले- CBI-ज्यूडिशियल कमीशन करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच, लिया जाएगा सख्त एक्शन