CM Yogi ने 88 लाख बच्चों के लिए जारी की 1056 करोड़ की धनराशि, मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 12:50 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे है। इस दौरान सीएम बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपए की धनराशि उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया। सीएम ने 88 लाख बच्चों के लिए 1056 करोड़ की राशि जारी की। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में चली गई। इसके तहत हर बच्चे को 1200 रुपये दिए गए।


सीएम ने मेधावियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को एक, एक लाख रुपए, टैबलेट और गोल्ड मेडल प्रदान किया और कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई करो। उन्होंने कक्षा एक, दो के बच्चों को किताबें दी और उनके लिए चॉकलेट मंगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों से नाम, पता और स्कूल के बारे में पूछा और कहा कि अभी आप सभी को चॉकलेट मिलेगी। पहली बार प्रदेश में कक्षा एक और दो में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम पर किताबों का वितरण किया गया है। वहीं, सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा मौजूद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static