''बहन-बेटियों के सामने कोई उनका सुहाग उजाड़े, ये कतई बर्दाश्त नहीं'', Pahalgam Attack पर कानपुर में गरजे CM Yogi
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:58 PM (IST)

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाडे़ ये हम किसी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते। सीएम योगी ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें इस जघन्य कृत्य की कठोर सजा जल्द मिलेगी।
सीएम योगी ने शुभम द्विवेदी को अर्पित की श्रद्धाजंलि, परिवार को बंधाया ढाढस
बता दें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद योगी ने परिजनों को ढाढस बंधाया और विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर कायम है। पहलगाम में वीभत्स, कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकवादियों, उनके आकाओं और साजिशकर्ताओं को उनके अंजाम तक जल्द पहुंचायेगी।
आतंकवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा, कायरों को जल्द मिलेगी सजा: योगी
मिली जानकारी के मुताबिक, योगी ने बाद में एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में कहा कि पहलगाम की घटना दर्शाती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। बहन बेटियों के सामने उनका सुहाग उजाड़ने वाले आतंकवादियों को जल्द ही उनके इस कृत्य की सजा मिलेगी। देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है। केंद्र सरकार ने कल ही महत्वपूर्ण फैसले लिये है। आतंकवाद और उग्रवाद पर भाजपा सरकार जीरो टालरेंस नीति पर कायम है। इस कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंंकवादियों को जल्द ही उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।