CM योगी के 'ब्रांड UP' की मचेगी धूम, नेताजी के जाने के बाद भी चाचा भतीजे के रिश्ते नहीं हुए मुलायम... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 07:23 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उत्पादों को ‘ब्रांड यूपी' के नाम से विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिये राज्य की योगी सरकार ने अमेरिका की पहल को गति प्रदान करने के सिलसिले को आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ‘भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी फोरम' (यूएसआईएसपीएफ) के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मंगलवार को बैठक आहूत की गयी है।
CM योगी के 'ब्रांड UP' की मचेगी धूम, US का डेलिगेशन दिलाएगा 'बूम'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उत्पादों को ‘ब्रांड यूपी' के नाम से विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिये राज्य की योगी सरकार ने अमेरिका की पहल को गति प्रदान करने के सिलसिले को आगे बढ़ाया है।
नेताजी के जाने के बाद भी चाचा भतीजे के रिश्ते नहीं हुए मुलायम, सपा के इस लिस्ट से शिवपाल का नाम गायब
लखनऊ: 10 अक्टूबर को जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हुआ। उस दिन से अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल लगभग हर समय एक साथ रहे।
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे में 6 श्रद्धालुओं समेत 7 की मौत, CM योगी ने किया शोक व्यक्त
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
नम आंखों से मुलायम सिंह यादव की अस्थियां कल प्रयागराज में विसर्जित करेंगे अखिलेश, डिंपल समेत पूरा यादव परिवार रहेगा मौजूद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित करेंगे इस बात की जानकारी पार्टी ने प्रेस नोट जारी कर दी है।
BJP सांसद निरहुआ का जोरदार हमला, बोला- अपने गिरेबान में झांके सपा... अगर कुछ किया होता तो आजमगढ़ में हारते नहीं
आजमगढ़: मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हल्ला बोला कहा अपने गिरेबान में झांककर देखे सपा।
कश्मीरी पंडितों के हत्या पर बोले केरल के राज्यपाल, हत्या से बड़ा अपराध कोई हो ही नहीं सकता... ऐसी घटनाओं पर शर्म महसूस करता हूं
बुलंदशहर: मंगलवार को यूपी दौरे पर आए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके के बसी बांगर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
सपा विधायक बोले- पाकिस्तान हिंदुस्तान का छोटा भाई, चीन हमारा दुश्मन
गाजीपुर: समाजवादी पार्टी से गाजीपुर की सदर विधानसभा सीट से विधायक जयकिशन साहू ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को अपना छोटा भाई बताया है।
शासन-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं, मुलायम सिंह यादव स्मृति चौक का लग गया बोर्ड
संभल: यूपी के संभल जिले में सपाइयों ने एक चौराहे का नाम बदल कर मुलायम सिंह यादव स्मृति चौक रख दिया है। रात को सपाइयों ने चौराहे पर नए नाम का बोर्ड लगाया सुबह को नाम बदलने की पुष्टि भी कर दी।
मंत्रीपद से इस्तीफा को लेकर बोले राजभर- अगर मालिश करते तो हम भी 5 साल रसमलाई काटते
मऊः उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की सावधान यात्रा आज मऊ पहुँची। जहां पर कार्यकताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं ओमप्रकाश राजभर का स्वागत करने के लिए महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
Gyanvapi Masjid Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को 10 दिनों में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का दिया निर्देश
प्रयागराज: काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर के तौर पर 10 दिनों का समय मंगलवार को दिया।