CM योगी का शिक्षकों को तोहफा, मिलेगा कैशलेस इलाज, 9 लाख परिवार होंगे लाभान्वित; रसोइया, अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को भी फायदा

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 07:38 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों और उनके परिवारों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस फैसले से प्रदेश के लगभग 9 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और रसोइयों को भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और मिड डे मील योजना से जुड़े रसोइये सभी शामिल होंगे। यानी जो भी शिक्षा व्यवस्था से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं, उन्हें अब चिकित्सा खर्च के लिए जेब से भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सीएम योगी ने कहा, "हमारे शिक्षक राज्य के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। उनकी सेवा के प्रति हमारी सरकार कृतज्ञ है। उनके स्वास्थ्य की चिंता करना हमारा दायित्व है।"

 मानदेय बढ़ाने पर भी जल्द फैसला
सीएम योगी ने यह भी बताया कि शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने को लेकर भी सरकार गंभीर है। इसके लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है। रिपोर्ट के आधार पर मानदेय में वृद्धि की जाएगी।

"बीमारू राज्य से विकास इंजन तक का सफर"
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, “कभी उत्तर प्रदेश को 'बीमारू राज्य' कहा जाता था, लेकिन आज यही राज्य भारत के विकास इंजन के रूप में खड़ा है। जो पहले खुद की पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, अब उसकी पहचान गर्व का विषय बन चुकी है।”

शिक्षकों ने फैसले का किया स्वागत
प्रदेश भर के शिक्षकों और शिक्षण संगठनों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से स्वास्थ्य खर्च उनकी सबसे बड़ी चिंता थी, लेकिन अब यह फैसला उन्हें मानसिक और आर्थिक राहत देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static