CM योगी बोले- अस्पतालों की जमीनी हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण जरूरी

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 03:53 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये अस्पतालों का औचक निरीक्षण जरूरी है। योगी ने राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का औचक निरीक्षण किया और चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल की सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होने चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और जनता से सीधा फीडबैक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये औचक निरीक्षण जरूरी है ताकि अस्पताल में जारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत प्राप्त हो सके।

बाद में लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्दढ़ बनाने के काम को सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए और गति प्रदान की है। विभिन्न श्रेणी के कोविड अस्पतालों की स्थापना, वहां डॉक्टरों सहित हर स्तर के प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता, दवा एवं संक्रमण से बचाव वाले उपकरणों की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य रोगियों के लिए टेलीमेडिसिन के द्वारा चिकित्सीय परामर्श तथा इमरजेंसी सेवाओं का संचालन कराया जा रहा है।

नियमित संवाद और सम्पर्क के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को सुद्दढ़ बनाने पर बल देते हुए उन्होने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों से नियमित संवाद कायम रखें। उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में सेनिटाइजेशन कार्य को सतत् जारी रखने के निर्देश भी दिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static