''आज मौलवी के मुंह से निकल रहा राम-राम'', सीएम योगी ने सुनाया जम्मू कश्मीर का किस्सा

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 04:33 PM (IST)

यूपी डेस्क: हरियाणा, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं आज हरियाणा में संबोधन के दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में प्रचार के दौरान का एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि जम्मू में प्रचार के दौरान किस तरह एक मौलवी ने उन्हें राम-राम कहा। 

जानिए सीएम योगी को कौन राम-राम कहा ? 
संबोधन के दौरान जनता को अपनी किस्सा बताते हुए योगी ने कहा कि 'कल चुनाव प्रचार में जम्मू-कश्मीर गया था। वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई। परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं,  फिर आवाज आई योगी साहब, राम-राम। मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे।', 'मुझे लग गया कि यह धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। जो लोग भारत को कोसते थे, संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुख से राम-राम निकल रहा है। भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन भारत की सड़कों पर हरे रामा, हरे कृष्णा करते दिखाई देंगे।'

पड़ोसी मुल्क तीन टुकड़ों में बंट सकता: योगी 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, तो पड़ोसी मुल्क तीन टुकड़ों में बंट सकता है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पहले से ही भारत में विलय के लिए तैयार है। उन्होंने कहा था, 'यहां तक ​​कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भी जानते हैं कि आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को क्या कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पाकिस्तान तीन हिस्सों में बंट सकता है और उसका कोई नामोनिशान नहीं बचेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static