''जहां 47 साल हिंदू नहीं रहे, वहां पुलिस-चौकी बन रही'', संभल को लेकर अयोध्या में बोले सीएम योगी

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 07:15 PM (IST)

अयोध्या: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर में कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने संभल में बन रहे पुलिस चौकी को लेकर कहा कि 47 साल में जहां कभी हिंदू नहीं जा पाए थे, वहां पुलिस चौकी बन रही है। मंदिर निकल रहे हैं। राम की परंपरा में सबका साथ है। जबकि बाबर की परंपरा में बेटी, व्यापारी और किसानों पर खतरा है।

मुख्यमंंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि यहां उन्होंने सपा नेता मोईद खान का नाम लेकर कहा- सपा उसे अपने सिर और आंखों पर रखती थी। वह उनकी आंखों का तारा था। पहले यूपी में अपराधियों का बोलबाला था। अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया था। लेकिन, आज हालात बदल गए हैं। अपराधियों में कानून का डर दिखने लगा है। अपराध पर लगाम लगी है। अयोध्या का गौरव 500 साल बाद वापस आया है। आज अयोध्या के लोगों को सम्मान की नजर से देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static