बुलंदशहर हिंसा पर CM योगी सख्त, देर रात अफसरों को किया तलब

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:46 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर मंगलवार देर रात बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने बुलंदशहर हिंसा और लखनऊ में हुई बीजेपी नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की हत्या पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बुलंदशहर की घटना को गहरी साजिश का हिस्सा करार देते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हिंसा फैलाने वालों से कड़ाई से निपटा जाए। बुलंदशहर घटना की गंभीरता से जांच की जाए और गोकशी में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने गोकशी से संबंध रखने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बवाल बुलंदशहर में क्यों हुआ वहां एक बड़ा समारोह हो रहा था।

पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए योगी ने कहा कि वहां गोकशी कब से चल रही थी। जब 19 मार्च, 2017 से अवैध बूचड़खाने बंद कर दिए गए हैं तो यह अवैध काम कैसे हो रहा था। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस प्रमुखों को कहा कि जिन जिलों में इस तरह के अवैध काम होंगे, वहां के अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार होंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static