भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी की बड़ी कार्रवाई, गोंडा और फतेहपुर DM को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 12:37 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर और गोंडा के जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि, गोंडा के जिलाधिकारी जेबी सिंह को अवैध खनन एवं खाद्य वितरण में अनियमिताओं को लेकर सस्पेंड किया गया है। वहीं फतेहपुर के जिला अधिकारी कुमार प्रशांत को अवैध खनन एवं सरकारी जमीन को एक व्यक्ति के नाम हस्तातंरण करने के मामले में सस्पेंड किया गया है। इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्राईमरी शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के दो निजी सचिवों को भी गत रात हटा दिया है। कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारियों के निजी सचिव राजकुमार एवं अजीत जायसवाल द्वारा स्थानांतरण एवं पोस्टिंग के लिए रूपये मांगने की शिकायत करने के बाद इन दोनों को हटाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static