‘देख सपाई बिटिया घबराई', CM Yogi का Akhilesh Yadav पर चौतरफा हमला

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:44 PM (IST)

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रभान पासवान के समर्थन में वोटों की अपील की। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला बोला। उन्होंने रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘देख सपाई बिटिया घबराई।'

सपा के हाथ निर्दोष कारसेवकों के खून से सने हुए हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि इस समाजवादी पार्टी के हाथ निर्दोष कारसेवकों के खून से सने हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। अयोध्या की गलियों में निर्दोष लोगों पर गोलियां चलवाईं थीं। यहां तक की सपा ने राम मंदिर का भी विरोध किया। महाकुंभ का विरोध किया। जब भाजपा सरकार ने काशी में संत रविदास जी की जन्मभूमि का विकास किया तो सपा ने उसका भी विरोध किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static