रुपये की ऐतिहासिक गिरावट ने भाजपा के आर्थिक दावों की खोली पोल: Akhilesh Yadav

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 08:37 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक के इतिहास में सबसे कमजोर स्तर पर पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर जो आंकड़े और दावे पेश कर रही है, वे पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा कि रुपये की गिरावट ने सरकार की आर्थिक नीतियों की असलियत जनता के सामने ला दी है।

 रविवार को पार्टी की तरफ से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकती कि रुपये की कमजोरी सीधे तौर पर सरकार की नाकामी का परिणाम है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने रुपये की गिरावट और सरकार के बीच ऐसा विचित्र आर्थिक सिद्धांत गढ़ा है, जो पूरी तरह अव्यावहारिक और विफल साबित हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर संकट में डाल दिया है। रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले गिरता जा रहा है और गिरावट के पुराने सारे रिकॉडर् टूट चुके हैं। इसके साथ ही महंगाई बेलगाम हो चुकी है, जिससे आम जनता की क्रय शक्ति लगातार कमजोर हो रही है। गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा किसान, युवा, व्यापारी और मध्यम वर्ग सभी भुगत रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे वादों की परतें एक-एक कर खुल रही हैं और जनता यह समझ चुकी है कि भाजपा की विदाई से ही रुपये को मजबूती मिल सकती है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार और लूट अपने चरम पर है। हर स्तर पर अवैध कारोबार फल-फूल रहा है और नकली व गैरकानूनी सामान खुलेआम बाजार में बिक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है और माफियाओं के अवैध धंधों को खुला संरक्षण दे रही है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा और माफिया एक-दूसरे के पूरक बन चुके हैं। हर जिले में माफिया खड़े कर दिए गए हैं, जिनके कारण समाज का हर वर्ग भय के माहौल में जी रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों में भी इन माफियाओं का डर व्याप्त है। कहीं भू-माफियाओं का आतंक है तो कहीं कफ सिरप जैसे अवैध कारोबार जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारें हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static