CM योगी ने अयोध्या में लिया श्री रामलला का आशीर्वाद, तुलसीपुर मंदिर में भी मां पाटेश्वरी का किया दर्शन-पूजन (Watch Pics)

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 12:32 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी और भगवान श्री राम लला का भव्य दर्शन और पूजन किया। इसके पहले वह बलरामपुर में चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे और उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानगढ़ी तथा राम मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने देवों से लोक कल्याण की कामना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। राम मंदिर में पुजारियों ने योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

PunjabKesari

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इसके पहले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बलरामपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रातः तुलसीपुर (बलरामपुर) में देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन, पूजन-अर्चन किए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने मां से सुखी उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी, कालीबाड़ी मंदिर गोरखपुर के महंत रवींद्र दास जी आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static