CM योगी ने 16 हजार करोड़ लोन लाभार्थियों के खाते में किया ट्रांसफर, कहा- अब रोजगार देने वाला बना UP का युवा

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 01:09 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के तहत के तहत 1.90 लाख लाभार्थियों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि ऋण के रुप में दिया। राजधानी लखनऊ में  एमएसएमई ऋण मेले का आयोजन किया गया।  जिसमें सीएम योगी 16,000 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया। प्रदेश के सभी जिलों में आज इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।  एमएसएमई ऋण मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना के लाभार्थियों को लाभ मिला है।


वर्ष 2022-23 के लिए 2.35 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक ऋण योजना का सीएम शुभारम्भ किया। सीएम योगी ने इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर प्रदेश को विकास के पथ पर लाया है।2017 के पहले की सरकारों के पास इच्छा शक्ति नहीं थी। हमने विकास की नई तकनीक को अपना कर प्रदेश में बेरोजगारी दर को 18 प्रतिशत से 2.9 प्रतिशत पर लाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static