टला हादसाः निर्माणाधीन पुल की सटरिंग खुलने से गिरा मलबा, 2 मजदूर घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 02:20 PM (IST)

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में कानपुर से मुगलसराय तक बन रहे नए रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होते होते टला है। जहां रेलवे के निर्माणाधीन पुल की सटरिंग खुलने से मलबा नीचे आ गिरा। इस हादसे में 2 मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में दूसरे मजदूरों ने घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के भिसकुरी गांव की है। यहां रेलवे के निर्माणाधीन पुल का काम चल रहा है। रविवार सुबह अचानक तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल की सटरिंग खुल जाने वह नीचे गिर गया। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि पुल को सटरिंग कर उसे छोड़ दिया गया था। जिसके चलते पुल अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस पुल का निर्माण जीएमआर कंपनी करवा रही है। मौके पर पहुंचे जेएमआर कंपनी के इंजीनियर गिरे पुल के मलबे को हटवा रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुबह अचानक तेज आवाज सुनकर वह दौड़े चले आए। फिलहाल आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी गहनता से जांच कर रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static