‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो…’ JE की बात पर योगी के मंत्री का फूटा गुस्सा, खुद पहुंचे ट्रांसफॉर्मर बदलवाने… फिर धरने पर बैठे
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 10:48 PM (IST)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही शनिवार को तब भड़क उठे जब बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और अवमानना अपने चरम पर पहुंच गई। जिले के कोरैया गांव में 20 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के लिए मंत्री ने जब विभागीय अधिकारियों से बात की तो उन्हें टालमटोल और असम्मानजनक जवाब मिला।
MD ने फोन नहीं उठाया...JE ने तंज कसा तो धरने पर बैठे मंत्री
बता दें कि मंत्री सुरेश राही ने सबसे पहले यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अवर अभियंता (JE) रमेश कुमार मिश्रा से संपर्क किया, तो जवाब मिला "खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लीजिए, नहीं तो जब समय होगा तब बदलवाएंगे।" इस जवाब से आक्रोशित मंत्री राही तुरंत गांव पहुंच गए और अपने सामने ट्रांसफार्मर उतरवाने का कार्य शुरू करवा दिया। उन्होंने कहा, "अगर एक मंत्री की बात अधिकारी नहीं मान रहे, तो आम जनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा, यह सोचने की बात है।" वहीं हालात सुधरते न देख मंत्री वहीं धरने पर बैठ गए, और ऐलान किया कि वे इस पूरे प्रकरण की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।
मैं एक जेई तक का ट्रांसफ़र नहीं कर सकता...एके शर्मा
गौरतलब है कि इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी कह चुके हैं कि मैं एक जेई तक का ट्रांसफ़र नहीं कर सकता। योगी सरकार को चाहिए कि एक आधिकारिक चिट्ठी जारी करके जनप्रतिनिधियों के लिए अधिकारियों के दफ़्तर के आगे फूल-पत्ती और अगरबत्ती लेकर स्तुतिगान करना अनिवार्य कर दें। ये रोज़ रोज़ का किच-किच हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा।