“कंपनियां जहर बेच रही हैं, अपनी सेहत का ख्याल खुद रखें” -बृजभूषण शरण सिंह
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:10 PM (IST)

गोंडा (ओम चन्द शर्मा ): उत्तर प्रदेश के करनैलगंज क्षेत्र के कूरी बरगदी गांव में आयोजित राजकीय इंटर कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए खाद्य पदार्थों में बढ़ती मिलावट पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बाजार में बिक रहा सरसों तेल असली नहीं, बल्कि “जहर” बन चुका है।
कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह और कुंवर शारदेन मोहन सिंह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कॉलेज निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा “आज सरसों 60 से 65 रुपये किलो है और 3 किलो सरसों से मुश्किल से 1 लीटर तेल निकलता है। लेकिन बाजार में तेल 130 से 180 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है — सोचिए, ये कौन-सा तेल है? हम जहर खा रहे हैं या तेल?
मुनाफे के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही कंपनियां
उन्होंने कहा कि आज की कंपनियां मुनाफे के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही हैं, इसलिए लोगों को घरेलू और प्राकृतिक चीज़ें अपनाने की जरूरत है। “हम अपने घर का दूध पीते हैं, जहर नहीं खिलाते” बृजभूषण ने आगे कहा कि “हम अपने घर पर गाय पालते हैं, उसी के दूध से मिठाई बनवाते हैं। हमारे घर आने वाले मेहमानों को हम जहर नहीं, बल्कि मीठा खिलाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मिठाई की जगह गुड़ खाने की आदत डालें और स्थानीय उत्पादों पर भरोसा करें।
अखिलेश यादव और आजम खान पर भी साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के “सांड राज खत्म होना चाहिए” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण ने कहा, “अखिलेश यादव की भाषा और संकेत समझ में नहीं आते। वे इशारों में बात करते हैं, जिसमें हमेशा रहस्य छिपा होता है। वहीं आज़म खान द्वारा सुरक्षा लेने से मना किए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी खतरे की संभावना देखते हुए यह कदम उठाया होगा, ताकि कोई घटना न घटे या साजिश के तहत सरकार पर आरोप न लगे।
खाद्य मिलावट पर बोले - “छापे पड़ रहे हैं, लेकिन सतर्कता और जरूरी है”
बृजभूषण ने कहा कि प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान जारी है और लोगों में अब सतर्कता बढ़ी है, लेकिन समस्या का पूरी तरह समाधान अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि असली दूध पर निर्भर होने की स्थिति में देश में प्रति व्यक्ति केवल एक-दो चम्मच दूध ही मिल पाएगा। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने खुद एक जगह नकली घी बनाने की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन छापा पड़ने से पहले ही जानकारी लीक हो गई।
हरियाणा में IPS अधिकारी की आत्महत्या पर बोले -“संयोग मात्र हो सकता है”
हरियाणा में हाल ही में हुई आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जांच का यह कदम एक संयोग हो सकता है और इसकी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल इस घटना पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।