यूपी सरकार का बड़ा फैसला, पूरे राज्य में हर रविवार को लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 02:53 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हर रविवार को अगले आदेश तक पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए हैं।
मास्क नहीं लगाने पर पकड़ेे जाने पर पहली बार 1000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना लगेगा। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में आपातकाल सेवा पहले की तरह जारी रहेगी। दूध की आपूर्ति पूर्ववत होगी तथा दवा की दुकानें खुली रहेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
विधानसभा में कोडीन कफ सिरप को लेकर सपा का हंगामा, सरकार ने कहा- यूपी में एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई

