उमेश पाल हत्याकांड में घायल गनर की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर दूसरा गनर राघवेन्द्र
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 12:52 PM (IST)

प्रयागराज/लखनऊ: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह पर हमले के दौरान घायल गनर राघवेन्द्र की हालत बेहद गंभीर है। फिलहाल राघवेन्द्र को पीजीआई के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। गनर के शरीर में संक्रमण अधिक होने की वजह से दो से तीन दिन अहम हैं। प्रयागराज में गनर की हालत में सुधार न होने पर शनिवार की रात पीजीआई के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया था। गोली लगने के साथ ही बम के हमले से गनर का शरीर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया है।
ये भी पढ़े...
- उमेश पाल हत्याकांड: अखिलेश के साथ मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की तस्वीरें आईं सामने, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र है आरोपी
- उमेश पाल हत्याकांड: आरोपियों के घर पर गरजेगा बाबा का बुलडोजर, CM की सख्ती के बाद संपत्तियों की जानकारी जुटाने में जुटा PDA
ऑपरेशन कर निकाली गई थी तीन गोलियों
बता दें कि प्रयागराज में बीते शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में उमेश पाल के एक गनर संदीप निषाद की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गनर राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में राघवेंद्र को इलाज के लिए प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। गनर की हालत में सुधार न होने पर बीते शनिवार को उन्हें पीजीआई के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया था। जहां गनर की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना में राघवेंद्र को भी गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन कर तीनों गोलियों को निकाल दिया गया था।