मुख्तार की मौत पर संवेदना...हिंदुओं से इतनी नफरत क्‍यों? शर्म करो अखिलेश यादव'', शुभम द्विवेदी मसले पर BJP का पोस्‍टर वार

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 04:51 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के खिलाफ फिर एक बार पोस्टर वार शुरू किया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात पर बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि शुभम द्विवेदी के परिवार के साथ उनके संबंध नहीं हैं। इसलिए, वह मुलाकात करने नहीं गए। अब इस मसले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने गहरी नाराजगी जताते हुए पोस्टर के जरिए हमला किया है। पोस्टर में उन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया गया है।

हम कहीं जाते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं... अखिलेश
गौरतलब हो कि एक प्रेस कॉफ्रेंस में अखिलेश ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने पर कहा था कि मेरा शुभम के परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। साथ ही उन्होंने बीजेपी को टारगेट करते हुए बयान दिया था कि हम कहीं जाते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं।
PunjabKesari
पोस्टर में लिखा-‘शर्म करो अखिलेश यादव जी’
बीजेपी द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा था कि, “शर्म करो अखिलेश यादव जी! खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर दिखा रहे संवेदनाएं, आतंकी हमले के शिकार हिंदू शुभम द्विवेदी के घर जाने में क्यों खत्म हो गई भावनाएं? फर्क है साफ, शायद आतंकियों से रिश्ता है खास! हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों? पूछता है हिंदू समाज? ”

सपा ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया
वहीं इस पोस्टर के लगने के बाद राजधानी लखनऊ की सियासत में हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है और कहा कि भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static