पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए ''शुभम द्विवेदी'' के घर पहुंचे सतीश महाना, परिजनों से की मुलाकात, जताई सांत्वना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:41 PM (IST)

कानपुर (प्रांजुल मिश्रा) : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मूल रूप से यूपी के कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर चंदन चक्की निवासी संजय द्विवेदी के पुत्र शुभम पहलगाम में आतंकियों की गोली का निशाना बने। इस दुख की घड़ी में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे हैं। सतीश महाना ने शुभम के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना जताई। 

शुभम परिवार के 11 लोगों के साथ गए थे कश्मीर 
शुभम पूरे परिवार और रिश्तेदार समेत 11 लोगों के साथ बीती 17 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को वे सभी लोग पहलगाम घूमने गए हुए थे, शुभम अपनी पत्नी एशान्या के साथ पहाड़ पर घुड़सवारी करने गए थे, बाकी सभी साथी उनका नीचे इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक हुए आतंकी हमले में शुभम को गोली लग गयी, घटना के तुरंत बाद एशान्या ने परिजनों को फोन कर शुभम के गोली से घायल होने की जानकारी परिजनों को दी। वहीं उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static