UP Board 10th Result 2023: यूपी टॉप करने वाली प्रियांशी के घर लगा बधाईयों का तांता, पिता का साया उठने के बाद भी कम नहीं हुए हौंसले
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 06:27 PM (IST)

यूपी डेस्कः ''कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों" पुराने जमाने में कही गई ये पत्तियां एक बार फिर सच साबित हुई हैं। जब दृढ़ निश्चय और अटूट विश्वास की बदौलत एक बेटी ने अपना अलग मुकाम हासिल करने का सपना देखा। वो भी तब जब 9 वर्ष की उम्र में उसके सिर से पिता का साया उठ गया हो। हम बात कर रहे हैं यूपी बोर्ड परीक्षा में यूपी टॉप करने वाली प्रियांशी सोनी की। जिसने आज जारी हुए हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 600 में 590 अंक पाकर न केवल प्रदेशभर में नाम रोशन किया है बल्कि देश की करोंड़ो बेटियों के लिए एक मिशाल बनीं हैं। प्रदेश के सीतापुर जिले की महमूदाबाद की रहने वाली प्रियांशी सोनी के यूपी टॉप करने की खबरें जैसे ही सामने आई घर बधाइयों का तांता लग गया। प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 590 अंक प्राप्त कर यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं प्रियांशी
जिले के महमूदाबाद की रहने वाली प्रियांशी सोनी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा हैं। प्रियांशी को बचपन से ही पढ़ने लिखने का बहुत शौक था। प्रियांशी कड़ी मेहनत और मशक्कत के साथ स्कूल का कार्य करती थी। जैसे ही आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट परिणाम आया उसकी मेहनत रंग लाई और उसने पूरे यूपी में टॉप कर दिया।
9 वर्ष की उम्र में सिर से उठ गया था पिता का साया
परिवार के लोग बताते हैं कि प्रियांशी सोनी जब करीब 9 वर्ष की थी तभी उसके पिता का साया उसके सिर से उठ गया था। इसके बाद भी पढ़ाई के प्रति प्रियांशी का जुनून कम नहीं हुआ। प्रियांशी के बड़े भाई शोभित सोनी ने प्रियांशी की पढ़ाई का इंतजाम किया। जिसके बाद प्रियांशी सोनी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने में जुट गई।
बड़े भाई की छोटी दुकान से चलता है परिवार
प्रियांशी सोनी के बड़े भाई शोभित सोनी महमूदाबाद में एक छोटी सी ज्वेलरी शॉप चलाते हैं, जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता है। प्रियांशी सोनी के परिवार के लोगों का कहना है कि प्रियांशी बचपन से ही पढ़ाई में सबसे आगे रहती थी और दिन-रात कड़ी मशक्कत और मेहनत करती थी।
आईएएस बनना चाहती हैं प्रियांशी
प्रियांशी सोनी का कहना है कि उसका बचपन से ही सपना था कि वह खूब पढ़ाई लिखाई करें और पढ़ाई लिखाई करने के बाद प्रियांशी सोनी आईएएस बनना चाहती है, जिसके लिए प्रियांशी सोनी खूब दिन-रात मेहनत कर अपनी पढ़ाई कर रही है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार यानि आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी किया गया। बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की। 10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है। वहीं 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।