डॉ. कफील की रिहाई को लेकर कांग्रेस ने चलाया अभियान

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 10:31 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के निलंबित चिकित्सक डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र से उत्साहित पार्टी की प्रदेश इकाई के अल्पसंख्यक विभाग ने महाअभियान छेड़ दिया है।

पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि 22 जुलाई से 12 अगस्त तक डॉ. कफील की रिहाई की मांग को लेकर पहले चरण में प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसको जनता का जबरदस्त समर्थन मिला और लाखों लोगो ने हस्ताक्षर कर डाक्टर कफील की रिहाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि कफील की रिहाई के लिए छह अगस्त को मजारों पर चादर पोशी का कार्यक्रम होना था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए यह प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया है जिससे मजारों एवंम् दरगाहों पर आने वाले जायरीनों को कोई दिक्कत ना हो। शाहनवाज आलम ने बताया कि डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर हमारे अन्य कार्यक्रम पहले से तय तारीखों पर संपन्न होगें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static