‘दलितों-अल्पसंख्यकों और OBC के लिए नर्क बन गया है UP’ कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर योगी सरकार
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 06:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की पिटाई से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अजय पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, अब योगी सरकार का आड़े होथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि यूपी दलितों-अल्पसंख्यकों और OBC के लिए नर्क बन गया है।
आपको बता दें कि केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदायों के लिए नर्क बन गया है. जब कुछ हैवान एक दलित व्यक्ति हरिओम की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर देते हैं और गर्व से दावा करते हैं कि वे “बाबा के लोग” हैं – मानो ऐसे अत्याचारों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हो – तो वे चुप क्यों हैं?’.
बाबासाहेब का संविधान इन “बाबा वाले लोगों” के खिलाफ एक ढाल
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल आगे लिखा कि एक बात स्पष्ट है – बाबासाहेब का संविधान इन “बाबा वाले लोगों” के खिलाफ एक ढाल है, जो पिछड़ों और वंचितों को अपमानित करने और गुलाम बनाने पर तुले हुए हैं। नेता ने कहा कि संविधान बचाने की हमारी लड़ाई हरिओम जैसे निर्दोष लोगों की रक्षा की लड़ाई है।उन्होंने कहा कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है।
‘Rahul Gandhi का नाम लेने पर बाबा के गुंडे कर रहे हत्या’
यूपी के फतेहपुर जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रायबरेली में हुए दलित युवक की हत्या के मामले पर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। अजय राय ने मृतक परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे लोगों की हत्या कर रहे हैं।
जानिए क्या था मामला
आपको बता दें कि रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में ससुराल गए दलित युवक हरिओम की दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल मच गई है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रायबरेली जिले के तुरावली का पुरवा पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक हरिओम के माता-पिता से मुलाकात की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।