वक़्फ़ संशोधन विधेयक के विरोध में उतरे कांग्रेस सांसद, लोकसभा में बिल पेश होने से पहले काले कपड़े पहनकर पहुंचे लोकसभा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:42 PM (IST)

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर विपक्ष पहले से ही विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी वक़्फ़ संशोधन विधेयक के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। उन्होंने इस बिल का विरोध जताया है। माना जा रहा है कि इस विधेयक को लेकर सदन में हंगामा होने की संभावना है।
आप को बता दें कि इस विधेयक की देशभर के मुस्लिम समुदाय और अल्पसंख्यक संगठनों ने आलोचना की थी। इसमें वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों और मुस्लिम महिलाओं को शामिल करने, बोर्ड से संपत्तियों को वक्फ घोषित करने के अधिकार छीनने और अन्य बदलावों का प्रस्ताव था। विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था। मंगलवार को सांसदों के साथ साझा किए गए नए विधेयक में अधिकांश प्रावधान वैसे ही रहने की संभावना है, लेकिन एनडीए सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल (यू) द्वारा उठाई गई चिंताओं के बाद कुछ प्रमुख बदलाव किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस जिस रास्ते पर जा चुकी है, मुझे नहीं लगता कि उसके पनपने की कोई संभावना बची है
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने मूल से भटक चुकी है, अपने मूल्यों से भटक चुकी है और अपने अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है, और वह अपना मृत्यु प्रमाणपत्र स्वयं लिखने की ओर अग्रसर है। योगी आदित्यनाथ ने मीडिया के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस ने जो रास्ता अपनाया है, उसे देखते हुए देश में उसके बढ़ने या पनपने की कोई संभावना नहीं है और लोग अब उसका समर्थन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजग एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय और नीतीश कुमार के राज्य नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगा।