कांग्रेस ने कभी नहीं दिया बाबा साहब को सम्मान: जयवीर सिंह बोले- ‘आज कुछ लोग संविधान की प्रति जेब में रखकर घूमते हैं’
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:30 AM (IST)

Lucknow News: संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए कहा कि आज कुछ लोग संविधान की प्रति जेब में रखकर घूमते हैं।
BJP सरकार ने समाज के दबे-कुचले, शोषित लोगों के लिए तमाम योजनाएं लागू की
उन्होंने कहा कि इनकी सरकार इतने वर्षों तक रही लेकिन इन्होंने कभी बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया। वहीं, भाजपा की सरकार ने बाबा साहेब की विरासत को सम्मान देने के लिए पंच तीर्थ का विकास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने समाज के दबे-कुचले, शोषित लोगों के लिए तमाम योजनाएं लागू की।
स्टेट गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर पूर्व की सपा सरकार को भी घेरा
जयवीर सिंह ने स्टेट गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर पूर्व की सपा सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड को जिस राजनीतिक दल के रहनुमाओं ने अंजाम दिया। आज वही पिछड़े -दलितों का मसीहा बनने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है।