लखनऊ और आगरा में आज कांग्रेस आयोजित करेगी ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 10:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये महिला मतदाताओं को साधने के लिये कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ' मैराथन दौड़ का अगला चरण आज लखनऊ और आगरा में होगा।

कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश में की चुनावी रणनीतिकार प्रियंका गांधी की पहल पर मैराथन का पहला चरण झांसी में रविवार को आयोजित हुआ था। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में और आगरा में टाउन हॉल में मैराथन आयोजित की गयी है।

गौरतलब है कि लखनऊ में पहले 26 दिसंबर को मैराथन आयोजित की गयी थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी इजाजत नहीं मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि लखनऊ में मंगलवार को मैराथन के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद पंजीकरण के लिये निर्धारित समय सुबह आठ बजे से ही प्रतिभागियों की भीड़ जुटने लगी।

पार्टी की ओर से ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन विजेता लड़कियों को पुरस्कार स्वरूप स्कूटी और स्माटर् फोन सहित अन्य आकर्षक इनाम दी जायेगी। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट करने के लिये प्रदेश के विभिन्न शहरों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static