महाकुंभ भगदड़ मामले में मिला साजिश वाला एंगल !, जांच में जुटी STF की टीम

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 01:00 PM (IST)

प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। STF की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुट गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से कई मोबाइल फोन बंद है। ऐसे में उन फोन की एसटीएफ जांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों को खंगाला जा रहा है। इसमें घटना के समय वहां सक्रिय 16 हज़ार से भी ज्यादा मोबाइल नंबरों का डाटा खंगाला जा रहा है। इस इस प्रकरण की बहुत ही गहनता से जांच की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही घटना का कारण स्पष्ट हो जाएगा। वहीं मामले की जांच न्यायिक आयोग की टीम भी अपने स्तर से कर रही है।

आप को बता दें कि आप को बता दें कि संगम नोज पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से 25 की पहचान हो गई है। 60 घायलों हो गए थे। इस घटना को लेकर डीआईजी, महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने दी थी। उसके सीएम योगी ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया था। उसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 - 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया था। फिलहाल घटना की हर अस्तर से उत्तर प्रदेश सरकार जांच करा रही है। हालांकि जांच के बाद ही साफ होगा कि हादसा कैसे हुआ। 

ये भी पढ़ें:- पूज्य संतों के धैर्य के आगे विफल हुए सनातन के विरोधी : योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ की घटना के बाद संयमित आचरण के लिए संतों और अखाड़ों की शनिवार को तारीफ की। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर महाकुंभ की आभा धूमिल करने का प्रयास करने वालों की आलोचना भी की। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static