यूपी में फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर मिला LPG सिलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 01:51 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम में क्रासिंग संख्या 45 के पास रेलवे ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर मिला है। यह गैस सिलेंडर खाली था और एक बैग में रखा मिला था। गैस सिलेंडर मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पर रेलवे पुलिस व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

जांच में जुटे अधिकारी
रेलवे पुलिस व एसपी जीआरपी ने मौके पर जांच पड़ताल की और इस घटना में किसी शरारती तत्व का हाथ माना है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। मंगलवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान जीआरपी को स्टेशन से पश्चिम दिशा की तरफ कुछ दूर 45 नंबर रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पांच किलो का गैस सिलेंडर रखा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची जीआरपी को गैस सिलेंडर रखा मिला। गैस सिलेंडर खाली और कुछ पुराना दिख रहा था, लेकिन साजिश की आशंका मान जीआरपी ने जांच शुरू की है। मौके पर एक खाली बोरी भी पड़ी मिली है। माना जा रहा है कि सिलेंडर को बोरी में ही लाया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पहले भी हुई थी ऐसी साजिश 
बता दें कि पहले भी शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से मुड़ेरी गांव के पास नौ सितंबर की रात रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई थी। इस घटना की जांच के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। एनआइए ने जांच में किसी आतंकी साजिश से इन्कार किया था।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: सिरफिरा था आरोपी अरशद, मां-बहनों संग करता था ये काम
आगरा के कुबेरपुर के टिहरी बगिया इलाके में इस्लाम नगर मोहल्ले के अरशद ने मां और 4 बहनों की हत्या यूं ही नहीं की। इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मोहल्ले वाले आरोपी अरशद को सिरफिरा कहते है। लोगों का कहना है कि उसने घर को बहनों के लिए कैदखाना बना दिया था। जब कभी वह घर से निकलती थी तो उनसे मारपीट करता था।

​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static