यूपी विधानसभा सत्र: गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सपाइयों ने किया जमकर हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 12:20 PM (IST)

UP Vidhanmandal session:  उत्तर प्रदेश विधानमंडल शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सपा नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। 

बाबा साहेब की तस्वीरों के साथ नजर आए सपा सदस्य 
बता दें कि तमाम सपा विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों और स्लोगन वाली तख्तियां लिए नजर आए। बाबा साहेब के अपमान को लेकर आज सदन में बड़ा हंगामा हो सकता है। इससे पूर्व सपा की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। शिवपाल यादव और नेता सदन माता प्रसाद पांडे एक साथ सपा कार्यालय से बाहर निकले। 

हंगामे के बीच हो रही थी कार्यवाही 
सपा ने सदन में जमकर हंगामा और नारबाजी की हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की लेकिन किसी ने भी सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच होती रही थी। सपा सदस्य जय भीम और बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे हैं। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने और अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है पर ये सरकार तानाशाही तरीके से चल रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static