''आई लव मोहम्मद'' बोर्ड से माहौल बिगाड़ने की साजिश! कानपुर पुलिस ने 25 के खिलाफ दर्ज की FIR, CCTV से खुली पोल
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:32 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा विवादित मामला सामने आया है। जहां 4 सितंबर को रामनवमी शोभायात्रा के गेट के सामने अचानक 'आई लव मोहम्मद' लिखा हुआ साइन बोर्ड लग गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस साइन बोर्ड को देखकर इलाके के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और हंगामा बढ़ गया।
पुलिस ने समय रहते संभाली स्थिति, साइन बोर्ड हटवाकर टाला बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और भारी संख्या में जवानों को तैनात किया। पुलिस ने विवाद को और बढ़ने से रोकते हुए उस साइन बोर्ड को हटा दिया। साथ ही, बारावफात के जुलूस में शामिल कुछ युवकों पर हिंदू धार्मिक पोस्टरों को फाड़ने का भी आरोप लगा था, जिससे स्थिति और खराब हो सकती थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर बवाल टाल दिया।
CCTV से हुई पहचान, 8 नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों पर FIR
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 25 आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से 8 के नाम सामने आए हैं। नामजद आरोपियों में शराफत हुसैन, सबनूर आलम, बाबू अली, मोहम्मद सिराज खजूर, रहमान, इकराम अहमद, इकबाल, बंटी और कुन्नू कबाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा 15 अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने दबिश की तेज
रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपियों ने जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सतर्क हैं और लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो।