कुशीनगर: सिपाही पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप, पीड़िता SP को तहरीर सौप न्याय की लगाई गुहार

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 01:03 PM (IST)

कुशीनगर (अनूप कुमार) : महिला सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों की मेहनत पर विभाग के ही कुछ जवान पलीता लगा रहे हैं। मामला कुशीनगर जिले का है, जहां एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता को शिकायत पर एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एसपी कार्यालय पर पहुंची कसया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि जटहां बाजार थाने में तैनात एक सिपाही दो वर्ष पूर्व कसया थाने में तैनात था। उसी बीच किसी मामले में वह उसके गांव आया। उसके बाद सिपाही और युवती के बीच बातचीत होने लगी। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और पति-पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे।

एसपी ने सिपाही को बुलाया
पीड़िता ने एसपी को ये भी बताया कि सिपाही बार-बार उससे शादी करने की बात करता था। अब एक महीने से शादी से इनकार कर रहा है। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पीड़िता की बातें सुनकर सिपाही को बुलाया गया था। जिसके बाद सिपाही और पीड़िता ने आपस में बात करने के लिए कुछ समय मांगा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static