देवताओं पर सिपाही ने की अभद्र टिप्पणी, एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 02:26 PM (IST)

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने गुलरिहा थाने के सिपाही शिवजी प्रसाद को देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले एक आडियो क्लिप सामने आया था। जोकि 1 मिनट 18 सेकंड का था। इस आडियो क्लिप में कुछ लोग राम, राम मंदिर और भगवान कृष्ण को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। छानबीन करने पर मालूम हुआ कि यह आवाज गुलरिहा थाने मेडिकल कालेज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही शिवजी प्रसाद का है।
जिसके बाद आडियो तेजी से प्रसारित होने लगा। स्थानीय लोगों द्वारा इसे लेकर नाराजगी जताने पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई। आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। बता दें कि इस आडियो क्लिप में सिपाही राम, राम मंदिर और भगवान कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा था।