खाकी की दबंगई! गरीब दुकानदार से मुफ्त में सिपाही ने खाया खरबूजा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:42 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस की दबंगई मामला सामने आया है। जहां पर दो सिपाहियों पर आरोप है कि गरीब दुकानदार को बिना से पैसे दिए खरबूजा लिया जब दुकानदार ने उसके पैसे मांगे तो वर्दी के नशे में चूर दोनों सिपाहियों ने उसके साथ गाली गलौज की। पास में खड़े राहगीर ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
#HardoiPolice
— Hardoi Police (@hardoipolice) May 2, 2025
थाना पिहानी क्षेत्र से सम्बन्धित कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित खबर के सम्बन्ध में विवरण-#UPPolice pic.twitter.com/aYq1kLhYCr
आप को बता दें कि घटना जनपद हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र का है। जहां पर आरक्षी अनुज कुमार व आरक्षी अंकित कुमार ने जबरदस्ती गरीब दुकानदार से खरबूजा लिया उसके बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच के आदेश दिए और आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।