कांस्टेबल ने पुलिस कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- यादवों से इतनी नफरत क्यों... सभी थानों-चौकियों से हटा दिया गया है

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 04:09 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात एक सिपाही अतुल यादव की एक पोस्ट यूपी पुलिस और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सिपाही ने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि कानपुर कमिश्नरेट में 'यादवों' को सभी थानों-चौकियों से हटा दिया गया है। आखिर यादवों के प्रति इतनी नफरत क्यों? अतुल यादव अभी चकेरी थाने में तैनात है। 
PunjabKesari
बता दें कि चकेरी थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने बताया कि कांस्टेबल अतुल यादव खुद को शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी के अन्य बड़े नेताओं का करीबी बताता है। इतना ही नहीं कांस्टेबल ने शिवपाल यादव समेत अन्य नेताओं के साथ अपनी फेसबुक पर कई फोटो भी पोस्ट की है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के दायरे में 33 थाने आते हैं, लेकिन एक भी थाना प्रभारी यादव नहीं है। यादव बिरादरी के चौकी इंचार्ज हैं या नहीं फिलहाल इसकी कोई जानकारी पुलिस महकमा नहीं दे सका है। पोस्ट के बाद एक बार फिर जातिगत थाने-चौकी की पोस्टिंग पर अफसरों ने मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static