एसएसपी बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, मानसिक तनाव में सुसाइड की आशंका
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 02:13 PM (IST)
सहारनपुर: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के बंगले पर तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार को अपनी डयूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आज एसएसपी बंगले पर तैनात सिपाही अमित कुमार (37) ने डयूटी के दौरान खुद को सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी तुरन्त मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ सिपाही को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
मांगलिक ने बताया कि सिपाही अमित कुमार का परिवार मेरठ में रहता है। वर्ष 2010 में उसकी पुलिस में भर्ती हुई थी और पारिवारिक कारणों से वह अवसादग्रस्त था। उन्होंने बताया कि सिपाही के परिजन मेरठ से सहारनपुर के लिये रवाना हो गये हैं। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा जहां पर एक ने व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।