"डरना है तो उपर वाले से डरो...ये कीड़े मकोड़ों से क्या डरना" SP साहब के पास पहुंचा कांस्टेबल का रील, तत्काल सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 12:10 PM (IST)

गोरखपुर: आज दौर में रील बनाने का खुमार बच्चों से लेकर बुजर्गों तक चढ़ा हुआ है, वहीं यूपी पुलिस के जवान भी इससे अछूते नहीं है। ताजा मामला गोरखपुर का है। जहां गोरखपुर में वर्दी में एक कॉन्स्टेबल को रील बनाना महंगा पड़ गया। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया। कॉन्स्टेबल ने पहले बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाई। वहीं जब वायरल वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गया तो उन्होंने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

कॉन्स्टेबल ने बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाई
दरअसल, कॉन्स्टेबल कैंट थाने पर तैनात था। कॉन्स्टेबल ने पहले बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाई। फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते उसकी ये रील वायरल हो गई। इस बीच कॉन्स्टेबल का वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गया। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की भी शिकायत की। इसके बाद SSP ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही निकला। फिर कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।

ये कीड़े- मकोड़ों से क्या डरना...
वीडियो में वर्दी पहले रेसर बाइक पर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान स्टंट दिखा रहा है। वीडियो के साथ उसने एक डॉयलाग भी लगाया है। जिसमें एक लड़की पूछती है' तुम्हें तुम्हारे दुश्मनों से डर नहीं लगता? जिसका जवाब है, 'ये दुश्मनों से क्या डरना...मौत का क्या है...आज नहीं तो कल मरना। और रही बात डरने की तो...डरना है तो ऊपर वाले से डरो...ये कीड़े- मकोड़ों से क्या डरना।

क्या कहते हैं SSP? 
इस बारे में SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि यूपी पुलिस को किसी भी तरह का प्राइवेट फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने पर रोक है। इसके लिए 8 फरवरी, 2023 को पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी हुए हैं। बावजूद इसके कॉन्स्टेबल ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जोकि, घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है। इसे देखते हुए कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static