कांस्टेबल बन गया किडनैपर; छात्र को किया अगवा और मांगी 20 लाख की फिरौती, कहा- रकम नहीं दी तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे और...
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 02:46 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपराधियों को पकड़ने वाला पुलिसकर्मी ही अपराधी बन गया और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक छात्र का अपहरण कर लिया। छात्रा को किडनैप करने के बाद आरोपियों ने उसके परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं देंगे तो छात्र को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देंगे।
अब जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला आगरा जिले का है। यहां के बाह के रहने वाले एक छात्र हर्षवर्धन (23) को सिकंदरा स्थित कारगिल चौराहे से कार में अगवा कर लिया गया था। अपहरण का आरोप सैंया थाना में तैनात सिपाही मोनू तालान और उसके दो साथियों, राहुल और राजकुमार पर लगा है। किडनैप करने के बाद आरोपियों ने रात करीब 2:30 बजे हर्षवर्धन के भाई कुशल सिंह को फोन किया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। साथ हीं उन्होंने धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो वे हर्षवर्धन को झूठे आरोप में जेल भेज देंगे या फिर यमुना में बहा देंगे।
5 लाख में सेटेलमेंट…
आरोपियों की धमकी के बाद परिवार वाले घबरा गए। उन्होंने फिरौती की रकम कम करने के लिए बोला। काफी गुहार लगाने के बाद आरोपियों ने रकम कम कर दी और पांच लाख पर मान गए। इसके बाद मंगलवार शाम को हर्षवर्धन के भाई ने थाना न्यू आगरा पुलिस से संपर्क किया, एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने तुरंत एक टीम बनाई। पुलिस ने फिरौती देने के बहाने आरोपियों को पोइया घाट के पास बुलाया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया और हर्षवर्धन को बचा लिया। छात्र एक दम सुरक्षित है।