जेवर अंतरराष्ट्रीय Airport का निर्माण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजना: योगी

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 06:17 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, जेवर के विकास को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजना बताते हुये कहा कि कोविड-19 की विभीषिका के बावजूद अब तक जिस तेजी, पारदर्शिता और तय समय से जेवर एयरपोर्ट के काम हुए हैं, उसने प्रदेश की नई कार्यसंस्कृति को प्रदर्शित किया है। इस एयरपोर्ट में हवाई पट्टियों की संख्या दो से बढ़ाकर छह करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए चयनित विकासकर्ता ज़्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद मिलेगी। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जेवर एयरपोर्ट के लिए चयनित विकासकर्ता ज़्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा गठित यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच राज्य समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर होने के मौके पर परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

योगी ने कहा कि 2017 में प्रदेश में सिर्फ दो हवाई अड्डे (लखनऊ और वाराणसी) ही क्रियाशील थे। मात्र तीन वर्ष में गोरखपुर, हिंडन, आगरा, प्रयागराज और अब बरेली सहित पांच अन्य हवाईअड्डे परिचालन में आ गये हैं। यही नहीं, देश के सबसे बड़े प्रदेश में मात्र दो अंतरराष्ट्रीय :इंटरनेशनल: एयरपोर्ट थे, लेकिन कुशीनगर और अयोध्या के एयरपोर्ट के साथ बहुत जल्द यहां पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे। जेवर एयरपोर्ट निर्माण से प्रभावित परिवारों के विस्थापन कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परिवारों से संवाद बनाया जाए। उनके बेहतर विस्थापन की व्यवस्था हो। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि विस्थापित आबादी के पुनर्वास के लिए जेवर बांगर में 48.0979 हेक्टेयर भूमि का प्रबंध कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री आवास पर सम्पन्न समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने के मौके पर राज्य सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन एस पी गोयल, सचिव मुख्य मंत्री और नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह और नोडल ऑफ़िसर नोएडा एयरपोर्ट शैलेंद्र भाटिया तथा ज़्यूरिख की कम्पनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्रिस्टाफ़ श्लेनमन, किरन जैन और शोभित गुप्ता ने हस्ताक्षर किए।

Content Writer

Umakant yadav

Related News

सैनिक स्कूल की स्थापना से पूरा हो रहा पीढ़ियों के निर्माण का पवित्र उद्देश्य: सीएम योगी

गोरखपुर: सीएम योगी ने सोनबरसा में 635 करोड़ रुपये की लागत से पांच विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति से नहीं होगा राज्य का कल्याण: CM योगी

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिली कारतूस: रियाद जाने की तैयारी में था बहराइच का शोएब, चेकिंग में पकड़ाया, FIR

फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की सरकारी नौकरी, आठ प्राथमिक शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

संसाधन के बावजूद गरीबों को शिक्षा देने में असफल रहीं पिछली सरकारें: योगी

VIDEO: साध्वी प्राची ने की योगी सरकार की तारीफ, कहा- सपा सरकार में अपराध चरम पर था, कन्हैया मित्तल अब रामप्रिय नहीं रहे...

Rampur News: जुए में जेवर और 12 बीघा जमीन हारा पति, फिर दांव पर लगा दी पत्नी की भी इज्जत

UP Politics News: ''जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना'', अखिलेश यादव का CM योगी पर पलटवार

Gorakhpur News: जनता दर्शन कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ- ''बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार''