कुंभ मेले में मफिया अतीक का विवादित पोस्टर, पता चलते ही भागती पहुंची पुलिस.....
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 12:34 PM (IST)
प्रयागराज (सैयद राजा) : प्रयागराज के महाकुंभ में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने अतीक अहमद का एक विवादित पोस्टर लगा कर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की। अखाड़ा मार्ग पर लगे इस पोस्टर में लिखा गया कि प्रयागराज अतीक मुक्त हुआ है। खास बात ये है कि पोस्टर में अतीक के तीनों हत्यारे शनी लवलेश, अरुण को देवदूत बता कर उनको सम्मान देने का भी ऐलान किया है। संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने बाकायदा प्रमाण पत्र भी बनवाया है।