''ये इतना बड़ा मामला नहीं कि अखिलेश यादव आएं... '', दलित किशोरी से रेप पर सपा संसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:18 PM (IST)

आगरा : राणा सांगा पर विवादित बयान देने के बाद सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन एक बार चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बाद सपा सांसद ने रेप को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है। आगरा में 17 साल की किशोरी के साथ हुए रेप के मामले में रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे रामजीलाल सुमन ने कहा कि यह इतना बड़ा मामला नहीं है कि अखिलेश यादव को यहां आना पड़े। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ आए हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। रामजीलाल सुमन के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। 

बता दें कि 17 अप्रैल की रात थाना खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ रेप हुआ था। दलित समाज की बालिका के पिता दावत में गए थे। गांव का रहने वाला ओमवीर लोधी रात डेढ़ बजे घर के बाहर सोती बालिका को उठा ले गया और पांच सौ मीटर दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static