यति नरसिंहानंद के विवादित बोल- मुस्लिमों से उन्हें कोई चिढ़ नहीं, लेकिन वो सारे जिहादी...

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 06:08 PM (IST)

मथुरा: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक भड़काऊ बयान चर्चा में है। यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘वो सारे के सारे मुस्लिम जिहादी हैं, जो मोहम्मद और कुरान में विश्वास रखते हैं।

यति नरसिंहानंद से मीडिया ने जब इस बयान के बारे में बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि मुस्लिमों से उन्हें कोई चिढ़ नहीं है, ‘लेकिन जो लोग मोहम्मद को मानते हैं या कुरान को, वो सभी जिहादी हैं। हम चाहते हैं कि ये लोग आतंकवाद का रास्ता छोड़कर मनुष्यता का दामन थामें, तो हम दोनों बांहें फैलाकर इनका स्वागत करें।’ 

वहीं संतों ने महंत के इस बयान से किनारा किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर पर ही इस तरह की बातें करते हैं। हालांकि संतों ने यह ज़रूर कहा कि हिंदू समाज को आत्मरक्षा के लिए एकजुट होने की ज़रूरत है, लेकिन नरसिंहानंद के भड़काने वाले बयानों का समर्थन वृंदावन के साधु संतों ने नहीं किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static