नोएडा जिला जेल पहुंचा कोरोना, 23 कैदियों समेत जेलर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 03:50 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली के बॉर्डर से सटे यूपी के जिला नोएडा में भी संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में जिला जेल के 23 कैदी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदी मिलने से हड़कम्प मच गया है। बता दें कि जेलर एके सिंह व उनका पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव हैं। जेल SP बाल मुकुंद सेन होम आइसोलेट हो गए हैं।