कोरोनाः जौनपुर में 28 व 29 को बंद रहेगा दीवानी न्यायालय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 08:19 AM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर की सिविल कोर्ट में सोमवार को चार अधिवक्ताओं और दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला न्यायधीश मदन पाल सिंह ने 28 व 29 जुलाई को दीवानी न्यायालय बंद रखने का आदेश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दीवानी न्यायालय में आज 25 अधिवक्ताओं की कोरोना वायरस की जांच हुई जिसमें चार अधिवक्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और दो कर्मचारियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके कारण दीवानी न्यायालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अब 28 और 29 जुलाई को दीवानी न्यायालय में अवकाश रहेगा और पूरा न्यायालय परिसर व कोर्ट रूम सेनिटाइज किया जाएगा। इसी तरह जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने भी कलेक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज करने के लिए 28 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static