Corona: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा- सभी जिलों में क्रियाशील हो ICU
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 06:09 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोविड (Covid) काल में सरकार ने हर जिले में ICU (गहन चिकित्सा कक्ष) स्थापित किए हैं और उन्हें क्रियाशील रखा जाए। कोविड प्रबंधन की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टीकाकरण (Vaccination) करने वाला राज्य (State) है और वर्तमान में प्रदेश में 11 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध है।
ये भी पढ़े...
- Road Accident in Amethi: काशी डिपो की बस खड़े ट्रक से भिड़ी, 12 से अधिक घायल
- बढ़ती ठंड को लेकर CM योगी ने दिए सख्त निर्देश, बोले- जिलाधिकारी रखें रैन बसेरों पर नजर
बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के बीच UP की स्थिति सामान्य है- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ सोमवार को प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश की स्थिति सामान्य है। बयान के अनुसार दिसंबर माह में नौ लाख छह हजार से अधिक परीक्षण किए गए, जिसमें 103 मामलों की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़े...
- VIDEO: लंबे इंतजार के बाद पार्टी में जिम्मेदारी को लेकर Shivpal Yadav का बड़ा बयान, कहा बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य !
- शहर कोतवाल ने युवक को मारा थप्पड़, Social Media पर Viral हुआ Video
- Covid-19 Update: कोरोना को लेकर टीम-9 के साथ सीएम Yogi ने की बैठक, मीटिंग के बाद दिए ये आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रदेश में 0.01 प्रतिशत दर्ज की गई संक्रमण दर
इस अवधि में प्रदेश में संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत दर्ज की गई। बयान के अनुसार आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अथवा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से जांच की जाए।